टोक्यो ओलंपिक में भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल में अपने स्थान पक्का कर लिया है. सिंधु ने जापान की अकाने यामागुची को वीमेंस सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में 21-13, 22-20 से हरा दिया है. इसी के साथ पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल मे स्थान पक्का कर लिया है.
भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जापान की अकाने यामागुची को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए यामागुची को 56 मिनट तक चले मुकाबले में 21-13, 22-20 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
आज टोक्यो ओलंपिक का 8वां दिन है. जहाँ एक तरफ महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने भारत के खाते में एक और मेडल पक्का कर दिया है. उन्होंने 69 किलो वर्ग के क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की निएन चिन चेन को 4-1 से मात दी है. इसके साथ ही लवलीना ने इस जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली है. वहीं, तीरंदाज दीपिका कुमारी महिला व्यक्तिगत का क्वार्टर फाइनल मुकाबला हारकर बाहर हो गई हैं.