क्वार्टर फाइनल में हारी हरियाणा की पूजा बोहरा, ली क्यान से मिली शिकस्त

Update: 2021-07-31 11:38 GMT

बॉक्सिंग में पूजा रानी को निराशा हाथ लगीं। क्वार्टरफाइनल में उन्हें चीन की कियान ली के हाथों 0-5 से हार का सामना करना पड़ा। कियान ली ने तीनों राउंड में पूजा पर हावी रहीं। पांचों रेफरी ने उन्हें तीनों राउंड में 10-10 अंक दिए। पूजा रानी ने बुधवार को 75 किलो मिडिलवेट कैटेगरी में अल्जीरिया के मुक्केबाज इचरक चाईब को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। राउंड—16 मुकाबले में उन्होंने इचरक चाईब को 5—0 से शिकस्त दी थी। पूजा रानी इस मैच में अल्जीरिया के मुक्केबाज पर इस कदर हावी रही थी कि पांचों जजों ने उन्हें 30—30 अंक दिए थे, जबकि इचरक चाईब को पहले जजों ने 26 और 27—27 अंक दिए थे।

अगर पूजा बोहरा के कैरियर की बात करें तो उन्होंने अब तक राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में दर्जनों मेडल प्राप्त किए हैं। वर्ष 2012 में मंगोलिया में हुए छठे एशियन महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल, 2015 में चाइना में हुई 7वीं एशियन वूमेन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में ब्रांज मेडल, 2016 में सरबिया में हुई पांचवी राष्ट्रीय मुक्केबाजी खेलों में ब्रांज मेडल, ऑस्ट्रेलिया में हुए अराफूरा गेम्स में 2011 में सिल्वर मेडल, चाइना ओपन बॉक्सिंग में वर्ष 2011 में ब्रांज मेडल, वर्ष 2014 में कोरिया में हुए 17वें एशियन गेम्स में ब्रांज मेडल, वर्ष 2019 में एशियन वूमेन एमच्योर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल, इसी वर्ष 2021 में दुबई में हुई एशियन वूमेन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी हैं।

Tags:    

Similar News