किशोरी और दौलत हुसैन को मिली जीत

Update: 2022-05-28 13:35 GMT


कृष्णा का बहमुखी खेल, सबील की गेंदबाजी व्यर्थ

प्रयागराज। कृष्णा तिवारी के हरफनमौला खेल (52 रन एवं दो विकेट) के दम पर किशोरी लाल क्रिकेट क्लब ने डीएवी क्रिकेट क्लब को 10 रन एवं दौलत हुसैन इंटर कॉलेज ने फरहत अली क्रिकेट क्लब को 37 रन से हराकर अंडर-12 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक प्राप्त किये। फरहत अली क्लब के सबील अली की उम्दा गेंदबाजी (4-0-23-4) व्यर्थ हो गई।

दौलत हुसैन कॉलेज मैदान पर शनिवार को खेले गये मैच में किशोरी लाल क्लब ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 150 रन (कृष्णा तिवारी 52, अनुराग शुक्ल 29, आदर्श पांडेय 22, अभिज्ञान दो, अभिजीत, नादिर, यशार्थ व रेहान एक-एक विकेट) बनाकर डीएवी क्रिकेट क्लब को 19.3 ओवर में 140 रन (शिवांश केसरवानी 81, कृष्णा तिवारी, प्रतीक पांडेय व आदर्श पांडेय दो-दो विकेट) पर समेट दिया।

दूसरे मैच में दौलत हुसैन कॉलेज ने 19.3 ओवर में 151 रन (मो. तंजील खान 59, मो. अहमर अख्तर 21, सबील अली 4/23) के जवाब में फरहत अली क्लब की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 116 रन (अदील एजाज 40, रामिश हैदर 27, विनय यादव 20, उबैद उल्ला, अजान, हमदान व वासिद एक-एक विकेट) ही बना सकी।

Similar News