इंटरनेशनल टेस्ट रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली पहुँँचे नंबर 2 और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ पहुँँचे नंबर 1 पर
इंटरनेशनल टेस्ट रैंकिंग में ताज़ा खबरों के मुताबिक कोहली नंबर-2 और स्मिथ टॉप पर पहुँँच गए हैं। अभी हाल ही में विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में 74 रन की पारी खेलने के बाद 2 पॉइंट का लाभ उठाया था। वे दूसरे नंबर पर बरकरार हैं। वहीं अगर बात करुँ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ तो वे भारतीय कप्तान विराट कोहली से मात्र तीन पॉइंट आगे हैं। वहीं अगर बात करें भारतीय गेंदबाज़ की तो टॉप-10 लिस्ट में रविचंद्रन अश्विन अकेले स्पिनर हैं। वे 777 पॉइंट के साथ 9वें नंबर पर हैं। उनके अलावा भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ही टॉप-10 में काबिज दूसरे भारतीय हैं। बुमराह 10वें नंबर पर हैं। वही अगर बात करुँ ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ पैट कमिंस 910 पॉइंट के साथ टॉप पर हैं। वहीं अगर बात करें रहाणे की तो वे टॉप-10 से बाहर हो गए हैं। वे टॉप 10 से हट कर टॉप 11 में आ गए हैं। उन्हें न्यूजीलैंड के टॉम लाथम ने रिप्लेस किया। कोहली के बाद चेतेश्वर पुजारा दूसरे भारतीय हैं, जो टॉप-10 में काबिज हैं। पुजारा भी एक नंबर नीचे पहुँँच गए हैं। वे 8वें नंबर पर फिसल गए।
अगर बात करें टॉप 10 ऑलराउंडर्स में तो टेस्ट रैंकिंग के टॉप-10 में दो भारतीय रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ही शामिल हैं। 389 पॉइंट के साथ जडेजा तीसरे और अश्विन 280 अंक के साथ छठवें नंबर पर काबिज हैं। इस लिस्ट में इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जिताने वाले बेन स्टोक टॉप पर हैं।
अदिती गुप्ता