न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: टी-20 सीरीज की लिए टीमें, शेड्यूल और अन्य अहम जानकारी

Update: 2024-02-18 11:17 GMT

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 3 मैच की टी-20 सीरीज का आगाज 21 फरवरी से होने जा रहा है। इस सीरीज में कई स्टार खिलाडिय़ों की टीम में वापसी हो रही है।मिचेल मार्श के नेतृत्व में कंगारू टीम उम्दा प्रदर्शन करना चाहेगी, जबकि कीवी टीम मिचेल सेंटनर की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया टीम को कड़ी चुनौती देना चाहेगी।आइए इस टी-20 सीरीज से जुड़ी सभी अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।

ऑस्ट्रेलिाय की टीम में पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ की वापसी हुई है। ये खिलाड़ी हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे।चोटिल मार्कस स्टोइनिस सीरीज से बाहर हो गए हैं।न्यूजीलैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर और एडम जैम्पा।

मैट हेनरी और टिम सीफर्ट टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह विल यंग और बेन सियर्स को टीम में चुना गया है।केन विलियमसन सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।ऐसी है न्यूजीलैंड की टीम: मिचेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट (दूसरे और तीसरे मैच के लिए), मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्यूसन, एडम मिल्ने, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी, टिम साउदी (पहले मुकाबले के लिए) और विल यंग।

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मुकाबला 21 फरवरी को खेला जाएगा। यह मैच वेलिंग्टन में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार इसे सुबह 11:40 बजे से देखा जा सकता है।दूसरा टी-20 मैच 23 फरवरी को ईडन पार्क स्टेडियम ऑकलैंड में खेला जाएगा। इस मुकाबले को भारतीय समयानुसार दोपहर 12:40 बजे से देखा जा सकता है।तीसरा मुकाबला भी ईडन पार्कर में ही खेला जाएगा। यह मुकाबला सुबह 6:30 बजे शुरू होगा।

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 16 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं। कीवी टीम को इस दौरान सिर्फ 5 मुकाबलों में जीत मिली है। 10 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। 1 मैच टाई रहा है।न्यूजीलैंड की सरजमीं पर 10 टी-20 मैच खेले हैं। 6 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है और सिर्फ 3 मैच न्यूजीलैंड ने जीते हैं।दोनों टीम के बीच आखिरी 5 मैच में 3 मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं।

सक्रिय खिलाडिय़ों में डेवोन कॉनवे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 मुकाबलों में 71.00 की शानदार औसत के साथ 284 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 145.64 की रही है।ऑस्ट्रेलिया के लिए कीवी टीम के खिलाफ ग्लेन मैक्सवेल ने 11 मैच की 11 पारियों में 155.02 की स्ट्राइक रेट से 262 रन बनाए हैं।एश्टन एगर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 मैच में 13 विकेट झटके हैं। ईश सोढ़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 विकेट लिए हैं।

Similar News