टी-20 विश्व कप: पॉवरप्ले में इन गेंदबाजों ने झटके हैं सबसे ज्यादा विकेट

Update: 2024-05-12 11:11 GMT

 टी-20 विश्व कप 2024 का आगाज 1 जून से होने जा रहा है। इसका आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में होगा।वेस्टइंडीज की पिच काफी धीमी होती है और इसके चलते वहां गेंदबाजों को काफी मदद मिलने वाली है।इस दौरान गेंदबाजी करने वाली टीम पॉवरप्ले में ज्यादा से ज्यादा विकेट निकालने की सोचेगी।आइए उन गेंदबाजों के बारे में जान लेते हैं, जिन्होंने टी-20 विश्व कप के पॉवरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज सैमुअल बद्री ने टी-20 विश्व कप के दौरान पॉवरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।साल 2012 से 2016 तक के विश्व कप में बद्री ने हिस्सा लिया और 13.58 की उम्दा औसत के साथ 24 विकेट झटके।इन 24 विकेट में 12 विकेट तो उन्होंने पॉवरप्ले के दौरान ही चटाए हैं।पहले 6 ओवर में इस खिलाड़ी की औसत 16.58 और उनकी इकॉनमी रेट सिर्फ 5.37 की रही है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट टी-20 विश्व कप के दौरान पॉवरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं।बोल्ट अपनी गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने के लिए मशहूर हैं।इस खिलाड़ी ने पहले 6 ओवर में 17.36 की औसत और 6.16 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट लिए हैं।साल 2024 के टी-20 विश्व कप में भी यह खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएगा।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं।पॉवरप्ले के दौरान इस खिलाड़ी ने 13 पारियों में 10 विकेट झटके हैं। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज की औसत 18.60 की रही है।पहले 6 ओवरों में इस खिलाड़ी ने 6.41 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है।टी-20 विश्व कप में इस खिलाड़ी का पूरा प्रदर्शन देखें तो हेजलवुड ने 13 मैच में 21.35 की औसत से 13 विकेट झटके हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी टी-20 विश्व कप में पॉवरप्ले के दौरान शानदार गेंदबाजी करते आए हैं।वह पहले 6 ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे स्थान पर हैं। बोल्ट की तरह यह गेंदबाज भी गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराता है।13 पारियों में पॉवरप्ले के दौरान इस खिलाड़ी ने 14 की शानदार औसत के साथ 10 विकेट झटके हैं। पूरे टी-20 विश्व कप में उनके नाम 13 विकेट है।

Similar News