रणजी ट्रॉफी 2023-24: सचिन बेबी ने इस सीजन में लगाया अपना चौथा शतक, बनाए ये रिकॉर्ड्स
रणजी ट्रॉफी 2023-24 में केरल क्रिकेट टीम के कप्तान सचिन बेबी ने आंध्र प्रदेश क्रिकेट टीम के खिलाफ 113 रन की पारी खेली। ये उनके मौजूदा सीजन का चौथा शतक रहा।इस बीच उन्होंने अक्षय चंद्रन के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 181 रन की साझेदारी भी की।उनकी पारी की मदद से केरल ने अपनी पहली पारी में 300 से अधिक रन बनाते हुए बढ़त हासिल की है।
केरल ने जब 94 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट खोया था, तब बेबी बल्लेबाजी के लिए आए।उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी करियर का 14वां शतक लगाया। वह केरल की ओर से प्रथम श्रेणी करियर में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने इस मामले में रोहन प्रेम (13 शतक) को पीछे छोड़ा है।वह 219 गेंदों पर 113 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी इस शतकीय पारी में 15 चौके लगाए।
बेबी ने असम के खिलाफ 131 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने बिहार क्रिकेट टीम और बंगाल के विरुद्ध भी शतक लगाए थे।केरल के कप्तान ने इस सीजन में 7 मैचों की 12 पारियों में 91.33 की औसत से 822 रन बनाए हैं।इस बीच उन्होंने 131 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 4 शतक लगाए। वह मौजूदा सीजन में 4 अर्धशतक भी लगा चुके हैं।फिलहाल उनसे ज्यादा रन सिर्फ आंध्र प्रदेश के रिकी भुई ने बनाए हैं।
बेबी ने 2009 के रणजी ट्रॉफी सीजन के जरिए अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की थी।उन्होंने अब तक 90 मैच खेले हैं, जिसमें लगभग 40 की औसत से 5,231 रन बनाए हैं। इस बीच वह 14 शतक के अलावा 24 अर्धशतक लगाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 250 रन रहा है।उन्होंने रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में 83 की औसत के साथ 830 रन बनाए थे।
बेबी के शतक की मदद से केरल ने अपनी पहली पारी में तीसरे दिन के भोजनकाल की घोषणा तक 339/4 का स्कोर बनाया है। केरल ने 67 रन की बढ़त बना ली है।बता दें कि इससे पहले आंध्र प्रदेश क्रिकेट टीम ने अपनी पहली पारी में भुई के अर्धशतक (87*) सभी विकेट खोकर 272 रन बनाए थे।आंध्र प्रदेश के अनुभवी बल्लेबाज हनुमा विहारी 24 रन ही बना पाए थे।