इस समय खेली जा रही रणजी ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज के मुकाबले बीते 19 फरवरी को समाप्त हो चुके हैं।सातवें दौर के परिणाम के बाद क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली टीमों की तस्वीरें साफ हुई हैं।दिलचस्प रूप से तमिलनाडु क्रिकेट टीम ने अपने आखिरी ग्रुप के मुकाबले में पंजाब क्रिकेट टीम को हराते हुए 2016-17 सीजन के बाद क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।आइए अगले दौर में पहुंची टीमों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
चारों क्वार्टर फाइनल मुकाबले 23 फरवरी से शुरू होंगे।पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला विदर्भ क्रिकेट टीम और कर्नाटक क्रिकेट टीम के बीच नागपुर में खेला जाएगा, जबकि दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला मुंबई क्रिकेट टीम और बड़ौदा क्रिकेट के बीच मुंबई में खेला जाएगा।तीसरे क्वार्टर फाइनल की मेजबानी कोयंबटूर करेगा, जो तमिलनाडु और सौराष्ट्र क्रिकेट टीम के बीच होना है।चौथा क्वार्टर फाइनल मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम और आंध्र प्रदेश के बीच इंदौर में आयोजित होगा।
एलीट ग्रुप-ए से विदर्भ और सौराष्ट्र ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई है।विदर्भ ने अपने 7 में से 5 मैच जीते और 1 मैच उनका ड्रॉ रहा। इस बीच विदर्भ को सिर्फ सौराष्ट्र के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। सातवें दौर के बाद विदर्भ के 33 अंक रहे।इसी ग्रुप से 4 मैचों में जीत दर्ज करने वाले सौराष्ट्र के 28 अंक रहे। सौराष्ट्र को हरियाणा के विरुद्ध अपनी इकलौती हार मिली, जबकि 2 मैच उनके ड्रॉ रहे।
ग्रुप- बी से मुंबई ने 37 अंको के साथ शीर्ष स्थान हासिल करते हुए अगले दौर में प्रवेश किया।मुंबई ने अपने 5 मैच जीते और सिर्फ उत्तर प्रदेश के खिलाफ अपनी इकलौती हार झेली, जबकि छत्तीसगढ़ के विरुद्ध ड्रॉ खेला।इस ग्रुप से आंध्र प्रदेश ने 3 मैच जीतते हुए 26 अंक प्राप्त किए। आंध्र प्रदेश को मुंबई के विरुद्ध इकलौती हार मिली, जबकि 3 मैच उनके ड्रॉ पर समाप्त हुए।
तमिलनाडु ने ग्रुप स्टेज की समाप्ति के बाद 28 अंक हासिल किए। उन्होंने अपने 4 मैचों में जीत दर्ज की और सिर्फ गुजरात के विरुद्ध हार झेली। इनके अलावा 2 मैच उनके ड्रॉ भी रहे।कर्नाटक ने अपने 3 मैच जीते और इतने ही ड्रॉ खेले। कर्नाटक ने अपनी इकलौती हार गुजरात के विरुद्ध झेली।ग्रुप स्टेज के बाद कर्नाटक के 27 अंक रहे। इस ग्रुप से गुजरात 25 अंको के साथ तीसरे स्थान पर रहा।
ग्रुप- डी से मध्य प्रदेश ने अपने 7 में से 4 मैच जीते और 32 अंको के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। ग्रुप स्टेज में 3 ड्रॉ खेलने वाली मध्य प्रदेश को कोई भी टीम नहीं हरा सकी।बड़ौदा ने 3 मैच जीते और इतने ही ड्रॉ खेले। इसके अलावा उन्हें सिर्फ मध्य प्रदेश के विरुद्ध अपनी इकलौती हार मिली।बड़ौदा ने 26 अंको के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए अगले दौर में जगह बनाई।
आंध्र प्रदेश के रिकी भुई फिलहाल सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 86.1 की औसत के साथ 861 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक शामिल हैं।केरल के सचिन बेबी ने 58.45 की औसत के साथ 830 रन (शतक- 4) बनाते हुए अपना अभियान समाप्त किया।सौराष्ट्र के दिग्गज चेतेश्वर पुजारा ने 78.1 की औसत के साथ 781 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक शामिल है।तमिलनाडु के नारायण जगदीशन ने 96.87 की औसत से 775 रन बनाए।
पुडुचेरी के गौरव यादव और महाराष्ट्र के हितेश वालुंज फिलहाल सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं।गौरव ने 14.58 की औसत से 41 विकेट लिए हैं, जिसमें 5 पारियों में वह 5 विकेट हॉल ले चुके हैं, जबकि वालुंज ने 20.24 की औसत से 41 ही विकेट चटकाये हैं।सौराष्ट्र के धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने 18.2 की औसत से 39 विकेट ले लिए हैं।उत्तराखंड के दीपक धपोला और तमिलनाडु के साई किशोर ने 38-38 विकेट लिए हैं।