डब्ल्यूपीएल 2024: 23 फरवरी से होगा दूसरे संस्करण का आगाज

Update: 2024-02-22 13:02 GMT

विमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण का आगाज 23 फरवरी से होने जा रहा है।पहले मुकाबले में पिछले सीजन की चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा।पहले सीजन की ही तरह इस बार भी 5 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं जो 22 मैच खेलते हुए नजर आएंगी।ऐसे में आइए इस टूर्नामेंट से जुड़ी सभी अहम बातों पर एक नजर डाल लेते हैं।

टूर्नामेंट के शुरुआती 11 मैच बेंगलुरु में खेले जाएंगे। इसके बाद सभी टीमें दिल्ली जाएंगी, जहां और सभी मैच खेले जाएंगे।ग्रुप स्टेज में 20 मुकाबले खेले जाएंगे। ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में खेलेगी। दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा।24 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में एक भी डबल हेडर नहीं है। हर दिन 1 ही मैच होगा।

टूर्नामेंट के सभी मुकाबले शाम 7:30 बजे शुरू होंगे। स्पोर्ट्स 18, स्पोर्ट्स खेल, कलर्स सिनेप्लेक्स, कलर्स तमिल और कलर्स कन्नड़ सिनेमा पर मैचों का सीधा प्रसारण देखा जा सकता है। जियो सिनेमा ऐप पर भी आप मुकाबलों का आनंद उठा सकते हैं।

प्रत्येक टीम में 15 से 18 खिलाड़ी हिस्सा बन सकते हैं। इन खिलाडिय़ों में फ्रेंचाइजी 6 विदेशी खिलाडिय़ों को रख सकती है। डब्ल्यूपीएल के नियमों के अनुसार प्लेइंग इलेवन में अधिकतम 4 विदेशी खिलाडिय़ों को खेलने की अनुमति है। हालांकि, अगर किसी टीम में एक एसोसिएट खिलाड़ी है तो वह पांचवीं विदेशी खिलाड़ी के रूप में खेल सकती है।नीलामी में पांचों टीम ने 15 एसोसिएट खिलाडिय़ों को खरीदा है।

हेले मैथ्यूज का प्रदर्शन पिछले सीजन कमाल का रहा था। वह 271 रन बनाने के अलावा सबसे अधिक विकेट (16) लेने वाली खिलाड़ी भी थीं।मेग लैनिंग ने पिछले सीजन (345) सबसे ज्यादा रन बनाए थे।हरमनप्रीत कौर ने कैच ऑफ द सीजन का पुरस्कार जीता था। यास्तिका भाटिया ने इमर्जिंग-प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार हासिल किया था।उन्होंने 214 रन बनाए थे। शफाली वर्मा (13) और सोफी डिवाइन (13) ने संयुक्त रूप से सर्वाधिक छक्के लगाए थे।

Similar News