इंग्लैंड की पारी 353 रन पर सिमटी, ओली रॉबिन्सन ने जड़ा अर्धशतक, जडेजा को मिले 4 विकेट

Update: 2024-02-24 11:20 GMT

भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड ने जो रूट के नाबाद शतक और ओली रॉबिन्सन के अर्धशतक की बदौलत 353 रन बनाए. दूसरे दिन 302 रन से आगे खेलते हुए इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में अहम 51 रन और जोड़े. भारत की ओर से तीनों विकेट रविंद्र जडेजा ने लिए.

जडेजा ने पहले ओली रॉबिन्सन ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक बनाया. हालांकि वह 58 रन के स्कोर पर जडेजा का शिकार बने. इसके बाद शोएब बशीर और जेम्स एंडरसन भी बिना खाता खोले जडेजा की गेंदबाजी में पवेलियन लौट गए. इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने सर्वाधिक 122 रन बनाए. वह नाबाद लौटे.

वहीं भारत की ओर से जडेजा ने 4 विकेट लिए. वहीं आकाशदीप के खाते में 3 विकेट आए. सिराज ने 2 और अश्विन ने एक विकेट लिया. कुलदीप ने 12 ओवर गेंदबाजी की लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.

इससे पहले इंग्लैंड ने मैच के पहले दिन सात विकेट पर 302 रन बनाए थे. पहले दिन का खेल समाप्त होने पर रूट 106 रन और ओली रॉबिन्सन 26 रन पर खेल रहे थे. दोनों ने इंग्लैंड को आकाश दीप के दिये शुरूआती झटकों से निकाला था. बिहार के रहने वाले 27 वर्ष के आकाश दीप बंगाल के लिये घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. शुक्रवार को आकाश दीप ने पहले घंटे में ही गेंद को दोनों तरफ से स्विंग कराके इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत नहीं करने दी थी.

मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था. पहले सत्र में इंग्लैंड के पांच विकेट 112 रन पर गिर गए थे. पिछले तीन टेस्ट में कुछ खास नहीं करने वाले रूट ने संयम के साथ खेलते हुए पारी को संभाला. उन्होंने 15 पारियों में पहला शतक जड़ा जो उनके करियर का 31वां टेस्ट शतक है.

Similar News