सिर्फ 4 करोड़ रुपये में रिटेन होंगे एमएस धोनी, बीसीसीआई लाई बिलकुल नया नियम
पिछले काफी वक्त से चर्चा चल रही थी कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स एमएस धोनी को रिटेन करेगी या नहीं? अब जबकि बीसीसीआई ने रिटेंशन नियमों का ऐलान कर दिया है, तो उसके बाद ये कहना गलत नही होगा कि धोनी का रिटेन होना तय है. हालांकि, इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कि रिटेन होने पर एमएस की सैलरी काफी कम होने वाली है.
5 बार आईपीएल टाइटल जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले अपने पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी एमएस धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में बरकरार रख सकती है. दरअसल आईपीएल ने 2008 में बनाए गए उस नियम को वापस लाने का फैसला किया है, जिसके तहत उस खिलाड़ी को अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर शामिल किया जा सकता है, जिसने कम से कम 5 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट में प्लेइंग-इलेवन में शामिल ना किया हो.
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का अपने सबसे बड़े स्टार खिलाड़ी एमएस धोनी को रिटेन करना तय है. आपको बता दें, एमएस धोनी को आईपीएल 2024 में खेलने के लिए 12 करोड़ रुपये मिले थे, मगर एक अनकैप्ड प्लेयर की अधिकतम सैलरी 4 करोड़ रुपये होती है. यानी अनकैप्ड प्लेयर बनने पर धोनी की सैलरी 3 गुना कम हो जाएगी.
बताते चलें, धोनी ने आईपीएल 2024 में कप्तानी छोड़ी और ऋतुराज गायकवाड़ को कमान सौंपी. गायकवाड़ की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स पिछले साल प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर रही थी.