रोहित शर्मा ने धर्मशाला में लगाई 48वीं सेंचुरी, लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

Update: 2024-03-08 11:02 GMT

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे धर्मशाला टेस्ट में रोहित शर्मा नाम का तूफान आ गया है. भारतीय कप्तान रोहित ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए धर्मशाला में 32वां टेस्ट शतक जड़ दिया है. हिटमैन की इस पारी ने ना केवल टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया है, बल्कि रिकॉर्ड्स की झड़ी भी लगा दी है.

धर्मशाला में खेले जा रहे टेस्ट मैच में टीम इंडिया कमाल का प्रदर्शन कर रही है. खेल के दूसरे दिन भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 155 गेंदों में शतक जड़ दिया है. उन्होंने अपनी इस पारी में 13 चौके लगाए और 3 छक्के भी जड़े और उनका स्ट्राइक रेट 63.75 से रन बनाए हैं. रोहित के तुरंत बाद ही शुभमन गिल ने भी सेंचुरी जड़ दी है.

साल 2019 से शुरू हुई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंदर रोहित शर्मा ने 9वां शतक लगा दिया है. जबकि भारत की ओर से अब तक कोई दूसरा बल्लेबाज 4 से अधिक सेंचुरी नहीं लगा सकी है. हिटमैन ने डब्ल्यूटीसी के दौरान खेली गई 54 पारियों में 9 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं. 

Similar News