जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हीथ स्ट्रीक पर 8 साल का बैन लग गया है. हीथ स्ट्रीक ने भ्रष्टाचार रोकने के नियमों के उल्लंघन का जुर्म कबूला है, जिसके बाद उनपर आईसीसी ने ये कार्रवाई की है. हीथ स्ट्रीक ने माना है कि उन्होंने आईसीसी एंटी करप्शन कोड के पांच नियमों का उल्लंघन किया है. जिम्बाब्वे के महान गेंदबाजों में से एक हीथ स्ट्रीक साल 2017 और 2018 के बीच हुए कई मुकाबलों में शक के घेरे में थे. बतौर कोच उनपर कई मुकाबलों में भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा था.
उल्लेखनीय है कि हीथ स्ट्रीक पर जिन टी20 लीग के मैचों में भ्रष्टाचार करने का आरोप है उसमें बांग्लादेश प्रीमियर लीग, अफगानिस्तान प्रीमियर लीग और दुनिया की सबसे मशहूर क्रिकेट लीग आईपीएल के मैच भी शामिल हैं. स्ट्रीक पर ऐसे लोगों के साथ संपर्क बनाने का भी आरोप लगा हुआ है जो कि उन टीमों के खिलाड़ियों के साथ भ्रष्टाचार करने के लिये संपर्क करते थे जिनके कोच के रूप में वह शामिल होते थे.
इसके अलावा भी कई आरोप हैं जिसके चलते ज़िम्बाब्वे के पूर्व कप्तान को 8 साल का बैन झेलना पड़ेगा. 455 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले हीथ स्ट्रीक के क्रिकेट करियर की शुरुआत भारतीय सरजमीं से हुई थी. उन्होंने अपना पहला इंटरनेशनल मैच 10 नवंबर 1993 को बेंगलुरु में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे के तौर पर खेला था. इसके बाद 1 दिसंबर 1993 को हीथ स्ट्रीक ने पाकिस्तान के खिलाफ कराची में अपना टेस्ट डेब्यू किया था.
अराधना मौर्या