भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में 9,000 रन पूरे किए। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विरुद्ध रांची में खेले जा चौथे टेस्ट के दौरान उन्होंने ये आंकड़ा पार किया।इस मैच में पहली पारी में 2 रन बनाकर आउट होने वाले रोहित ने अपनी दूसरी पारी में 55 रन बनाए।इससे पहले उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 4,000 रन भी पूरे किए।
जीत के लिए मिले 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित ने अपने टेस्ट करियर का 17वां अर्धशतक लगाया।उन्होंने यशस्वी जायसवाल (37) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 84 रन की उपयोगी साझेदारी भी की।अच्छी बल्लेबाजी कर रहे रोहित 81 गेंदों पर 55 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का भी लगाया। उन्हें इंग्लिश स्पिनर टॉम हर्टले ने अपना शिकार बनाया।
रोहित ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में अब तक 119 मैच खेले हैं, जिसमें 191 पारियों में लगभग 53 की औसत के साथ 9,000 रन पूरे किए हैं।इस बीच उन्होंने 309* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 28 शतक लगाए हैं। इस दौरान वह 37 अर्धशतक भी अपने नाम कर चुके हैं।बता दें कि रोहित ने अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत 2006 में की थी। वह घरेलू क्रिकेट में मुंबई का प्रतिनिधित्व करते हैं।
रोहित ने अपनी दूसरी पारी में 21 रन बनाते ही 4,000 टेस्ट रन पूरे किए थे। वह इस आंकड़े को छूने वाले भारत की ओर से 17वें बल्लेबाज बने थे।इस पारी में उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पूर्व बल्लेबाज मुरली विजय को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 61 टेस्ट में 3,982 रन बनाए थे।रोहित ने 58वें टेस्ट की 100वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया है। उनके अब 44.83 की औसत से 4,035 रन हो गए हैं।
अपनी इस अर्धशतकीय पारी के दौरान ही रोहित ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने 1,000 रन पूरे किए।उन्होंने इंग्लिश टीम के विरुद्ध अब तक 13 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 45.39 की औसत के साथ 1,044 रन अपने नाम किए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 3 शतक और 4 अर्धशतक भी निकले हैं।इंग्लैंड इकलौता ऐसा देश है, जिसके खिलाफ रोहित ने 1,000 से अधिक टेस्ट रन बनाए हैं।