महिला प्रीमियर लीग WPL के तीसरे सीजन का शेड्यूल सामने आते ही नवाबों के शहर में खुशी की लहर दौड़ गयी है। दरअसल लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम को पहली बार महिला लीग के मैचो की मेजबानी मिली है। हालांकि इकाना स्टेडियम वर्ल्ड कप, आईपीएल सहित कई इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी कर चुका है लेकिन इस बार आईपीएल से पहले मार्च के पहले सप्ताह में महिला क्रिकेट का धूमधड़ाका होगा। WPL के जारी हुए शेड्यूल के अनुसार इकाना स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग के मैच 3 से 8 मार्च के बीच होंगे।
इसमें 3 मार्च को यूपी वारियर्स बनाम गुजरात जायंट्स, 6 मार्च को यूपी वारियर्स बनाम मुंबई इंडियंस, 7 मार्च को गुजरात जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स और 8 मार्च को यूपी वारियर्स बनाम रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच होंगे। दूसरी ओर महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत 14 फरवरी को गत चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच वडोदरा में शुरुआती मैच से होगी। जबकि मुंबई में 13 मार्च को एलिमिनेटर और 15 मार्च को फाइनल खेला जाएगा।