ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दूसरे सेमीफइनल में 5 विकटों से हरा कर दूसरी बार फाइनल में किया प्रवेश
टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर दूसरी बार फाइनल में जगह बना ली है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दूसरे सेमीफइनल में 5 विकटों से हरा कर दूसरी बार फाइनल में किया प्रवेश
टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर दूसरी बार फाइनल में जगह बना ली है।
टॉस गंवाकर पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 4 विकेट के नुकसान पर 176 रनों का स्कोर बनाया। मोहम्मद रिजवान (67) और फखर जमान (55)* ने फिफ्टी लगाई। 177 रनों के टारगेट को AUS ने बड़े ही रोमांचक अंदाज में एक ओवर पहले 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
आखिरी के दो ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 22 रनों की दरकार थी और 19वें ओवर में गेंदबाजी का जिम्मा शाहीन अफरीदी के कंधों पर था। इस ओवर को दोनों टीमों के लिए अहम माना जा रहा था, लेकिन मैथ्यू वेड के सामने अफरीदी की एक न चल पाई। वेड ने ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर लगातार 3 छक्के लगाते हुए AUS को यादगार जीत दिलाई। उन्होंने सिर्फ 17 गेंदों पर नाबाद 41 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
96 पर ऑस्ट्रेलिया ने गंवा दिए थे 5 विकेट
टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और पारी की तीसरी ही गेंद पर शाहीन अफरीदी ने एरोन फिंच (0) को LBW पर आउट किया। अफरीदी ने पहले ओवर में सिर्फ एक रन खर्च किया। इसके बाद डेविड वार्नर और मिचेल मार्श ने पारी को संभाल लिया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 36 गेंदों पर 51 रन जोड़े। इस पार्टनरशिप को शादाब खान ने मार्श (28) को आउट कर तोड़ा। 8वें ओवर की पहली गेंद मोहम्मद हफीज ने एक ऐसी गेंद डाली जो दो टप्पों पर वार्नर के पास पहुंची। वार्नर ने भी मौका नहीं गंवाया और शानदार छक्का जड़ दिया।
PAK को तीसरी सफलता शादाब खान ने स्टीव स्मिथ (5) को आउट कर दिलाई। शादाब यही नहीं रुके और अपने अगले ही ओवर में बढ़िया बैटिंग कर रहे डेविड वार्नर (49) का विकेट लेकर AUS को बड़ा झटका पहुंचाया। शादाब ने अपने जोरदार स्पेल को जारी रखा और ग्लेन मैक्सवेल (7) को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। छठे विकेट के लिए मैथ्यू वेड और मार्कस स्टोइनिस ने यादगार 41 गेंदों पर नाबाद 75 रन जोड़कर टीम को शानदार जीत दिलाई। स्टोइनिस ने 31 गेंदों पर नाबाद 40 और मैथ्यू वेड ने सिर्फ 17 गेंदों पर नाबाद 41 रनों की पारी खेली।
इस बार मिलेगा नया चैंपियन
टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल 14 नवंबर को दुबई में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने अभी तक एक बार भी टी-20 WC नहीं जीता है। ऐसे में इस बार क्रिकेट फैंस को एक नया टी-20 चैंपियन मिलने वाला है। बता दें, कीवी टीम जहां पहली बार टी-20 WC का फाइनल खेल रही है, जबकि कंगारू टीम दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। 2010 के वर्ल्ड कप फाइनल में AUS को इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।