BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली बोले.....राहुल द्रविड़ होंगे टीम इंडिया के कोच
भारतीय टीम श्रीलंका में तीन वन डे तीन टी20 मैच खेलेगी. इसका शेड्यूल भी जारी हो गया है टीम इंडिया का ऐलान भी कर दिया गया है. वहीं इस टीम के कोच के तौर पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का नाम चल रहा था, लेकिन अभी तक आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया गया था.
लेकिन अब खुद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इसकी पुष्टि कर दी है. यानी शिखर धवन की कप्तानी में जो टीम इंडिया श्रीलंका जाएगी, उसके कोच राहुल द्रविड़ होंगे.श्रीलंका दौरे के लिए शिखर धवन को भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गई हैं |
जबकि तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार उपकप्तान होंगे. इस दौरे के लिए 20 खिलाड़ियों को चुना गया है. दौरे के लिए पांच नेट गेंदबाजों का भी चयन किया गया है. भारतीय टीम को श्रीलंका दौरे पर 13 से 25 जुलाई तक तीन वनडे इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है |
जुलाई में श्रीलंका दौरे पर जाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम मुंबई में करीब 15 दिनों तक क्वारंटीन में रहेगी, जहां रोज खिलाड़ियों का टेस्ट किया जाएगा. तीन वन डे तीन टी20 मैचों के लिए टीम इंडिया 28 जुलाई को कोलंबो के लिए रवाना होगी.
इस बीच बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने साफ कर दिया है कि राहुल द्रविड़ ही श्रीलंका जाने वाली टीम के कोच होंगे. राहुल द्रविड़ इस वक्त एनसीए यानी नेशनल क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष हैं लंबे अर्से से युवा खिलाड़ियों को तराशने का काम कर रहे हैं. राहुल द्रविड़ की ही बदौलत इंडिया ए अंडर 19 से कई अच्छे खिलाड़ी निकले, जिसमें से कई खिलाड़ी आईपीएल में तहलका मचा रहे हैं, वहीं टीम इंडिया के लिए भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.|