आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में लगा कोरोना का ग्रहण, सभी हुए भयभीत

Update: 2021-09-22 16:00 GMT

आईपीएल 2021 शुरू से ही सुर्खियों में हैं। जहां एक ओर सभी फैनस अपनी पसंदीदा टीम पर नज़र बनाए हुए हैं। वहीं दूसरी ओर कोरोना सीरीज को बर्बाद करने में लगा हुआ है। एक बार फिर कोरोना ने आईपीएल पर ग्रहण डाल दी है। आपको बता दे कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले सनराइजर्स हैदराबाद का एक खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली और हैदराबाद के बीच आज शाम 7.30 बजे से दुबई में आईपीएल का 33वां मुकाबला खेला जाना है। कुछ ही देर में दोनों टीमों के खिलाड़ियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट का रिजल्ट आना है जिसके बाद ही मैच को शुरू किया जाएगा।

सनराइजर्स हैदराबाद की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, टीम के तेज गेंदबाज टी नटराजन आरटी-पीसीआर टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। उन्हें बाकी टीम से अलग आइसोलेट कर दिया गया है। नटराजन करीबी संपर्क में आए हैदराबाद के छह सदस्यों को भी आइसोलेशन में रखा गया है। 

Tags:    

Similar News