आईपीएल 2021 फेज-२ शुरू हो गया है। आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से है। मैच की शुरुआत CSK ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने के साथ की। जिसके बाद RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए और चेन्नई के सामने 157रनों का लक्ष्य दिया।
अगर बात करें मैच की तो RCB की शुरुआत काफी शानदार रही। पहले विकेट के लिए कप्तान कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने 111 रनों की साझेदारी निभाई। जिसके बाद लग रहा था कि RCB आसानी के साथ 200 का स्कोर बना लेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। विराट कोहली (53) के रूप में टीम का पहला विकेट गिरा और उसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए।
डिविलियर्स 12, मैक्सवेल 11, टिम डेविड 1 और हर्षल पटेल 3 रन बनाकर पवेलियम लौटे। टीम के लिए देवदत्त पडिक्कल ने 70 रनों की शानदार पारी खेली। चेन्नई के लिए ड्वेन ब्रावो 3 विकेट लेने में सफल रहे।
दोनों टीमें
RCB- विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भरत, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, नवदीप सैनी, टिम डेविड, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल।
CSK- फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (w/c), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड।