112 रन पर सिमटी इंग्लैंड की पहली पारी

Update: 2021-02-24 13:56 GMT


भारतीय दौरे पर आई इंगलिश टीम आज दौरे का तीसरा मैच खेल रही है। ये मैच दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दे आज ही हमारे राष्ट्रपती रामनाथ कोविंद ने इसका उद्दघाटन किया है।

इतना ही नहीं आज पहली बार इस मैदान पर अंतर राष्ट्रीय मुकाबला हो रहा है। जिसमें इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड पहली पारी में 112 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर हैं।।

अगर बात करें इंगलिश बल्लेबाजों की तो ये काफी आश्चार्य की बात है कि 7 इंग्लिश बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। दरअसल 1.32 लाख दर्शकों की क्षमता वाले नए बने इस स्टेडियम में पहली बार इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा है।

वहीं इंगलिश टीम की तरफ से भारत में पहली बार टेस्ट खेल रहे जैक क्राउली ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए।करियर का दूसरा टेस्ट खेल रहे स्पिनर अक्षर पटेल ने 6 विकेट लिए। इनके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट लिए। अक्षर ने लगातार दूसरी पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट झटके।

पिछले टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 5 विकेट लिए थे।


अदिती गुप्ता


Similar News