FIFA विश्व कप : फाइनल मैच से पहले मेसी हुए चोटिल

Update: 2022-12-16 12:41 GMT


कतर के लूसैल स्टेडियम में 18 दिसम्बर को फिफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला अर्जेन्टीना और फ़्रांस के बीच खेला जाना है। लेकिन फाइनल मैच से पहले ही अर्जेन्टीना के लिऑनेल मेस्सी चोटिल हो गए हैं।

मेसी  इस पूरी टूर्नामेंट में गजब की फॉर्म की में रहे और साथ ही अर्जेन्टीना टॉप गोल स्कॉरर भी हैं। ऐसे में फाइनल मैच से पहले उनका चोटिल होना अर्जेन्टीना और उनके फैंस के लिए बहुत चिंता का विषय है।

अर्जेन्टीना और क्रोएशिया के बीच मंगलवार को मुकाबले में मेसी को अपनी हेसस्ट्रिंग (घुटने के पीछे की नस) पर चोट लग गई, जिसके बाद मेसी अपनी हेमस्ट्रिंग को बार – बार जकड़ते हुए दिखाई दिए। वे गुरुवार को अपनी टीम के साथ ट्रैनिंग के लिए भी नहीं आए।

इस पर उनके फैंस ने कहा अगर मेसी फाइनल में नहीं होंगे तो फाइनल का मज़ा खत्म हो जाएगा। मेसी को भले ही हेमस्ट्रिंग में दिक्कत महसूस हो रही है। परंतु रिपोर्ट्स के मुताबिक मेसी की फाइनल से बाहर होने की फिलहाल तो कोई संभावना नहीं है। फ़्रांस और अर्जेन्टीना के बीच 18 दिसम्बर को यह मुकाबला खेला  जाएगा। इस मैच का लाइव प्रसारण JIO-CINEMA एप पर फ्री होगा।


(कृष्णा सिंह )

Similar News