इस समय सभी की निगाहें टोक्यो ओलंपिक 2020 की ओर जमीं हुई हैं। सभी देश के प्रतियोगी अपना बेस्ट दे रहे हैं। लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि ग्रेट ब्रिटेन के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले टॉम डेले दर्शकों के बीच बैठे नज़र आ रहे हैं। बता दे इस फोटो को ओलंपिक्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है। बता दे फोटो में सबसे अद्धभुत बात ये है कि वे दर्शकों के बीच बैठकर स्वेटर बुनते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि दर्शकों को उनकी ये तस्वीर काफी पसंद आई है और उनकी इस तस्वीर की वे जमकर तारीफ कर रहे हैं।
दरअसल टॉम इसमें दर्शकों के बीच बैठकर स्वेटर बुनते हुए नजर आ रहे हैं। जिसको देख कर उनके सभी फैंस और दर्शक हैरान हैं। इतना ही नहीं वे सभी इस तस्वीर को काफी शेयर भी कर रहे हैं। आपको बता दे टॉम ने पुरुषों की 10 मीटर सिंक्रनाइज प्लेटफॉर्म डाइविंग में मैटी ली के साथ मिलकर गोल्ड मेडल जीता था। लेकिन इसके बाद वे महिलाओं के 3 मीटर स्प्रिंगबोर्ड फाइनल के इवेंट का मजा उन्होंने दर्शकों के बीच बैठकर लिया और इसी दौरान वह स्वेटर बुनते नजर आए। आपको बता दे उन्होंने अपने गोल्ड मेडल के लिए एक पाउच भी बुना है, जिसका वीडियो #TokyoOlympics के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है। आपको बता दे टॉम गे हैं और वह इसको लेकर काफी ओपन भी हैं। उन्होंने दिसंबर 2013 में एक यूट्यूब वीडियो जारी कर इसका ऐलान किया था।