मैच में जीत हासिल करने के बाद भारतीय खिलाड़ियों को हुआ कोरोना टेस्ट, जानिए रिपोर्ट

Update: 2021-09-07 17:15 GMT

ओवल में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने मैच को 157 रन से जीत लिया है। लेकिन मैच जीतने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट हुआ क्योंकि भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिस वजह से पूरी भारतीय टीम का कोरोना टेस्ट करवाया गया।

रिपोर्ट के मुताबिक, कप्तान विराट कोहली समेत सभी खिलाड़ियों ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया। कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आ गई है और अच्छी खबर यह है कि किसी भी खिलाड़ी की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है। टीम के किसी भी खिलाड़ी में कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं देखे गए हैं।

बता दे कि, रवि शास्त्री के साथ उनके सहयोगी स्टाफ गेंदबाजी कोच भरत अरूण, फिजियो नितिन पटेल और फिल्डिंग कोच आर श्रीधर की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इन सभी को 10 दिनों के लिए डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।

Tags:    

Similar News