जो रुट ने खेली दमदार पारी, भारत को जीत के लिए 209 रनों की जरुरत

Update: 2021-08-07 17:11 GMT

भारत की अनुभवी क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड का दौरा कर रही है। जानकारी के लिए बता दे कि भारत इस दौरान नॉटिंघम में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी हैं। जैसा कि हम सब जानते हैं कि सीरीज के पहले मुकाबले का आगाज हो चुका है। हालांकि भारतीय क्रिकेट टीम का इंग्लैंड में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। इतना ही नहीं उसे पिछली तीनों सीरीज में बुरी हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन इस समय इंग्लैंड की कमजोर बैटिंग लाइनअप को देखते हुए भारत के पास इंग्लैंड में सीरीज जीतने का अच्छा मौका है। जैसा हमने पहले सीरीज के मुकाबले में देखा कि इंग्लैंड की टीम में जो रूट को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज फॉर्म में नहीं है और उनका सबसे दमदार खिलाडी़ बेन स्टोक्स सीरीज से नाम वापस ले चुके है। जिसकी वजह से इंग्लैंड का मिडिल ऑर्डर बेहद कमजोर हो गया है।

जिसको देखते हुए भारतीय गेंदबाजों ने दमदार खेल दिखाया। उन्होंने इंग्लैंड टीम को दूसरी पारी में 303 रनों का स्कोर ही बनाने दिया। जिसको देखते हुए भारत को मैच जीतने के लिए 209 रनों का टारगेट मिला है। इंग्लैंड की ओर से कप्तान जो रूट ने सबसे ज्यादा 109 रन बनाए। वहीं दूसरी ओर भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 64 रन देकर 5 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज और शार्दूल ठाकुर ने 2-2 और मोहम्मद शमी ने 1 विकेट लिया।

Tags:    

Similar News