आईपीएल 2021 फेज-2 में आज मुंबई इंडियंस (MI) का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) से है। मैच का टॉस केकेआर ने अपने नाम कर लिया है। खबर के मुताबिक मुंबई के लिए कप्तान रोहित शर्मा की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है, वहीं दूसरी ओर हार्दिक पंड्या आज का मुकाबला भी नहीं खेल रहे हैं।
जानकारी के लिए बता दे कि मुंबई अगर आज का मैच जीतती है तो वह पॉइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी। वहीं, अगर KKR जीती तो वह नंबर-4 पर काबिज हो जाएगी और मुंबई टॉप-4 से बाहर हो जाएगी।
कुछ इस तरह है दोनों टीमें
दोनों टीमें
MI: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), कीरोन पोलार्ड, सौरभ तिवारी, कुणाल पंड्या, एडम मिल्ने, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट।
KKR- शुभमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा।