कोपा अमेरिका कप जीतकर मेसी ने मैदान पर ही जाहिर की अपनी खुशी

Update: 2021-07-11 15:38 GMT

दुनिया के सबसे बेहतरीन फुटबॉलर में से वख लियोनल मेसी (Lionel Messi) की टीम अर्जेंटीना ने आज ब्राजील को हराकर 28 साल बाद कोपा अमेरिका (Copa America) के खिताब पर कब्जा जमाया है। बता दे ये ख़िताब अपने नाम करने के बाद आज मेसी ही नहीं, बल्कि उनके चाहने वाले लाखों-करोड़ों फैंस भी इससे बेहद खुश थे। लेकिन फुटबॉलर मेसी की तो खुशी का मानो कोई ठिकाना ही नहीं था। वे इतने खुश थे कि उन्होंने मैदान पर ही अपनी पत्नी एंटोनेला रोक्कुजो (Antonela Roccuzzo) को वीडियो कॉल किया। जिसका क्लिप कोपा अमेरिका के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया गया है। बता दे वीडियो कॉल के दौरान मेसी अपनी पत्नी को बार-बार मेडल दिखा रहे थे। जिसको देखकर एंटोनेला भी काफी खुश थीं और वह मुस्कुरा रही थीं।

बता दे अब तक इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 13 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। अर्जेंटीना ने इस खिताबी मुकाबले में ब्राजील को 1-0 से हराकर कोपा अमेरिका की ट्रॉफी अपने नाम की। बता दे अर्जेंटीना इससे पहले 1993 में मेक्सिको को फाइनल में हराकर कोपा अमेरिका चैंपियन बना था। बता दे मेसी ने कोपा अमेरिका के मौजूदा सीजन में कुल चार गोल किए और पांच में मदद की। स्टार स्ट्राइकर मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना की टीम 2015 और 2016 में दो बार फाइनल में पहुंची, लेकिन खिताब नहीं जीत पाई थी। लेकिन इस बार टीम ने ख़िताब जीत कर एक बार फिर इतिहास दोहरा दिया है। 

Tags:    

Similar News