श्री हनुमान कप का शानदार आगाज , एस एस बी ने ४-२ से जीता पहला मैच

Update: 2023-11-02 14:52 GMT

वीर शिवा जी हॉकी एकेडमी के द्वारा आयोजित "श्री हनुमान कप 2023" का शुभारंभ (पद्म श्री मोहम्मद शाहिद हॉकी स्टेडियम विजयंत खंड गोमती नगर) में किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धर्मपाल सिंह संगठन मंत्री भाजपा ने अपने भाषण में कहा "आज के इस टूर्नामेंट के लिए वीर शिवा जी हॉकी एकेडमी एवं आयोजक गौरव अवस्थी समेत पूरी समिति को बधाई देता हूँ |

हॉकी राष्ट्रीय खेल है खेलों के संवर्धन के लिये एकेडमी बहुत सराहनीय कार्य कर रही है ऐसे आयोजन हमें प्रेरणा देतें हैं मैं कामना करता हूँ कि गौरव इसी तरह खेल संवर्धन और खिलाड़ियों के हित में कार्य करते रहें आज के उद्घाटन मैच में विशिष्ठ अतिथि के रूप में डॉ अनिल कुमार पाठक IAS निदेशक सूडा एवं अवनीश कुमार सिंह MLC अध्यक्ष क्रीड़ा भारती अवध प्रांत उपस्थित रहे।

टूर्नामेंट में पहला मैच रामपुर हॉस्टल और SSB के बीच हुआ जिसमें SSB 4-2 के स्कोर से विजेता रही , इस मैच में एल जॉय चंद्रा ने तीन गोल दागकर मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब जीता ।

दूसरा मैच SAI vs बनारस हॉस्टल में SAI ने 10-0 के ज़ोरदार स्कोर से विजय प्राप्त की इस मैच में 4 गोल मारकर दीपक पटेल ने मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब जीता । दोनों ही मैन ऑफ़ द मैच खिलाड़ियों को एकेडमी की ओर से एक-एक हज़ार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई। टूर्नामेंट आयोजक गौरव अवस्थी एवं हर्षवर्धन सिंह ने बताया हनुमान कप 5 नवंबर 2023 को संपन्न होगा फाइनल विजेता टीम को 50 हज़ार रुपये एवं रनर टीम को 30 हज़ार रुपये पुरस्कार के रूप में दिये जाएँगे।

Similar News