इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट के लिए किया प्लेइंग इलेवन का एलान, रेहान अहमद और मार्क वुड बाहर
इंग्लैंड ने शुक्रवार, 23 फरवरी से रांची में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है. इंग्लैंड की टीम में ऑफ स्पिनर शोएब बशीर की वापसी हुई है. वहीं तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन को भी मौका मिला है. टीम से लेग स्पिनर रेहान अहमद और तेज गेंदबाज मार्क वुड की छुट्टी हो गई है.
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच कल (शुक्रवार) रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम खेला जाएगा. इस अहम टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में शोएब बशीर की वापसी हुई है. ऐसे में सभी की नजरें उनपर ही रहेंगी. क्या वह अपने घरेलू फॉर्म को दोहराकर इंग्लैंड को सीरीज में जीवित रख पाएंगे. खैर, इसका जवाब रांची के मैदान पर मिलेगा.
इंग्लैंड ने खराब फॉर्म से जूझ रहे जॉनी बेयरस्टो को एक और मौका दिया है. वह रांची टेस्ट में भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं. वहीं सीनियर तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भी रांची टेस्ट में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं. लेग स्पिनर रेहान अहमद की टीम से छुट्टी हो गई है.
चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, ओली रॉबिन्सन और जेम्स एंडरसन.