ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट में देश की दिग्गज टीमें होंगी आमने-सामने
अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ और जगदीशप्रसाद झाबरमल टिबड़ेवाला विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में जेजेटी यूनिवर्सिटी में 30 मार्च से ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन करवाया जाएगा। इस चैंपियनशिप में देश के 8 जोन की पहले व दूसरे स्थान पर रहने वाली यूनिवर्सिटी की टीमें आमने-सामने होंगी। चैंपियनशिप के दौरान पहले लीग व इसके बाद नॉक आउट मुकाबले होंगे।
जेजेटी यूनिवर्सिटी के प्रेजीडेंट डॉ देवेन्द्र सिंह ढुल ने बताया कि यूनिवर्सिटी कैंपस में 30 मार्च से 8 अप्रैल तक ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट चैंपियनशिप (पुरूष वर्ग) का आयोजन करवाया जा रहा है। चैंपियनशिप में देश के आठ जोन की 16 टीमें भाग लेंगी, जिन्हें 4 पूल में जगह दी गई है। हर जोन में पहले व दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमें पहले लीग मुकाबले खेलेंगी और इसके बाद नॉक आउट में जगह बनाने वाली टीमें चैंपियनशिप जीतने के मकसद से मैदान में उतरेंगी।
यूनिवर्सिटी प्रेजीडेंट डॉ देवेन्द्र सिंह ढुल ने बताया कि इस चैंपियनशिप में उत्तर क्षेत्र से लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फगवाडा व हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी, उत्तर पश्चिम जोन से जेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनूं व पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावटी यूनिवर्सिटी सीकर, पूर्व जोन से कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नालॉजी भुवनेश्वर व संभलपुर यूनिवर्सिटी संभलपुर, दक्षिण जोन से त्रिपुरा यूनिवर्सिटी अगरतला व हिंदुस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एंड सांइस चेन्नई, पश्चिम क्षेत्र से कवयित्री बहिनाबाई चौधरी उत्तर महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी जलगांव व सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी राजकोट, मध्य क्षेत्र से वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी जौनपुर व छत्रपति साहू जी महाराज यूनिवर्सिटी कानपुर व उत्तर पूर्व क्षेत्र से अन्ना यूनिवर्सिटी चेन्नई व गोवाहाटी यूनिवर्सिटी गोवाहाटी, दक्षिण पूर्व क्षेत्र की क्वालीफायर एक व क्वालीफायर दो टीम भागीदारी करेंगी।
उन्होंने कहा कि चैंपियनशिप के दौरान प्रतिदिन चार मुकाबले करवाए जाएंगे। इसके लिए विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक ड्यूटी लगाई जा चुकी हैं। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार डॉ अजीत कुमार व खेल बोर्ड सचिव व चैंपियनशिप के आयोजन सचिव डॉ अरूण कुमार, मुख्य वित्त अधिकारी डॉ अमन गुप्ता उपस्थित थे।