यूटीसीए डोमेस्टिक टूर्नामेंट हुआ शुरु,अभिजीत गर्ग ने दिलाई रोक जोन को दिलाई जीत

Update: 2024-06-26 09:12 GMT

अभिजीत गर्ग (89) रनों की बदौलत शुरु हुये यूटीसीए डोमेस्टिक टूर्नामेंट के मैन्स सीनियर्स के पहले मैच में रॉक जोन ने रोज जोन पर छह विकेट की दर्ज की। मोहाली स्थित लांचिंग पेड ऐकेडमी में खेले गये इस मैच में रॉक जोन ने टॉस जीतकर विपक्षी टीम को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। रोज जोन ने तुषार जोशी के 105 रनों के दम पर निरधारित पचास ओवर्स में 298/6 रन बनाये। रमन बिशनौई (48), निखिल शर्मा (44) और नेहाल पजनी (41) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। जवाब में अभिजीत गर्ग के अलावा नाबाद निपुण शारदा (61), मनदीप सिंह (58) और गौरव पुरी (52) ने भी अर्धशतक जड़े और टीम को 50वे ओवर में जीत दिलाई।

वहीं दूसरी ओर सेक्टर 36 स्थित गुरु नानक पब्लिक स्कूल में खेले गये वूमैन्स सीनियर्स टी 20 के पहले मुकाबले में नाबाद ट्विंकल ठाकुर की 64 रनों की पारी ने टेरेस जोन को रोक जोन के विरुद्ध 28 रनों की जीत दिलवाई। टेरेस जोन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये 155/2 रन बनाये जिसमें ट्विंकल के अलावा नीकिता नैन (45) और सराह महाजन (26) का योगदान भी महत्वपूर्ण रहा। जवाब में कप्तान ज्योति (4/22) की घातक गेंदबाजी ने रॉक जोन को 127/7 पर रोका। रोक जोन की ओर से ट्विंकल पाठक ने सर्वाधिक 47 रन जुटाये। दिन के दूसरे मैच में सुखना जोन ने प्लाजा जोन को एकतरफा मुकाबले में 78 रनों से मात दी। सुखना जोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 159/5 रना बनाये जिसमें कप्तान अराधना बिष्ट ने पचास रन बनाये। भावना राठौड़ ने नाबाद 25 रन बनाये। जवाब में प्लाजा जोन 81/9 रन की जुटा पाई। कप्तान नंदिनी शर्मा ने 26 रन बनाकर टीम के सर्वाधिक स्कोर खड़ा किया। प्रियंका, मनीशा बधन और भावना राठौड़ ने दो दो विकेट चटकाये।

वहीं दूसरी सेक्टर 45 स्थित सेंट स्टीफंस स्कूल ने गल्र्स अंडर 19 के टी20 मुकाबले करवाये गये। यहां दिन के पहले मैच में रॉक जोन ने टेरेस जोन पर 43 रनों की जीत दर्ज की। रॉक जोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुये कप्तान गुलनाज ग्रेवाल (83) और सिमरप्रीत कौर (58) की मदद से 164/2 रन बनाये । जवाब में टेरेस जोन 121/8 रन ही जुटा पाई। गनिका बंसल (49) टाप स्कोरर रही। दूसरे मुकाबले में सुखना जोन ने एकतरफा मुकाबले में प्लाजा जोन पर नौ विकेट की जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुये नाबाद टाप स्कोरर स्मायरा ठाकुर (48) के योगदान से प्लाजा जोन ने 126/5 रन बनाये। जवाब में विपक्षी कप्तान ओपनिंग कर रही दीप्ति वालिया के ताबड़तोड़ 64 और जसमीत बैदवान (39) ने मात्र एक विकेट के नुकसान पर टीम को 14वें ओवर में ही जीत दिलवाई।

Similar News