टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार शाम (स्थानीय समय) को बारबाडोस से भारत के लिए उड़ान भरेगी और बुधवार शाम (आईएसटी) को दिल्ली पहुंचेगी।
विश्व कप जीतने वाली टीम को पहले सोमवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे (आईएसटी के अनुसार रात 8:30 बजे) बारबाडोस से रवाना होना था। लेकिन वहां पिछले दो दिनों से बेरिल तूफान के कारण टीम इंडिया बारबाडोस में फंसी हुई है।
पिछले कुछ घंटों में बेहद खतरनाक श्रेणी 4 में तब्दील हो चुके इस तूफान के कारण वहां तेज हवा और भारी बारिश के साथ तूफान की चेतावनी दी गई है।
अमेरिका के राष्ट्रीय मौसम केंद्र की नई रिपोर्ट के अनुसार, बेरिल तूफान, जिसे सोमवार को श्रेणी चार में अपग्रेड किया गया था, विंडवार्ड द्वीप समूह में लैंडफॉल के बाद जमैका की ओर बढऩे के बाद श्रेणी 5 के तूफान में तब्दील हो गया है।
सोमवार को तूफान को श्रेणी चार में अपग्रेड कर दिया गया, जिससे तेज हवाएं चलीं और तूफान ने बारबाडोस और आसपास के द्वीपों को तबाह कर दिया।