भारतीय खिलाड़ियों ने पैरालम्पिक में झंडे गाड़ दिए हैं। आज भारत ने पहली बार बैड मिनटन में स्वर्ण पदक जीत लिया है। बता दे प्रमोद भगत ने 45 मिनट तक चले मुकाबले में डेनियाल को 21-14, 21-17 से मात दी। आपको बता दे वर्ल्ड नंबर वन खिलाड़ी प्रमोद भगत फाइनल में पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी भी बने थे।
वहीं उनकी तरफ दूसरी ओर ग्रेट ब्रिटेन के डेनियल ब्रेथेल से था। दोनों के बीच पहले गेम में अच्छा मुकाबला देखने को मिला। पहले गेम में डैनियाल ने शुरुआत में बढ़त लेने की कोशिश की लेकिन प्रमोद ने अच्छी वापसी के साथ पहला गेम 21-14 से अपने नाम किया। यह गेम 21 मिनट तक चला। इसके अगले में डैनियाल ने शुरुआत में लंबी लीड बना ली थी। इतना ही नहीं एक समय पर प्रमोद 4-12 से पिछड़ रहे थे। लेकिन उन्होंने शानदार वापसी की और दूसरा गेम 21-17 से अपने नाम किया।