WWE रेसलमेनिया 37 के दूसरे दिन रिया रिप्ली और असुका के बीच रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच हुआ. रिया रिप्ली ने यहां शानदार जीत हासिल कर ये चैंपियनशिप अपने नाम कर ली है. दोनों विमेंस सुपरस्टार ने WWE यूनिवर्स को एक अच्छा मैच दिया।
लगभग एक साल से असुका चैंपियन बनीं हुई थी और अब उनकी बादशाहत खत्म हो गई है. हाल ही में रिया रिप्ली ने WWE के रेड ब्रांड में वापसी की थी और अब वो चैंपियन बन गई है. रिया के लिए ये जीत काफी खास रही. रेसलमेनिया के 36वें सीजन में अपना NXT खिताब गंवाने के एक साल बाद ही उन्होंने शानदार वापसी की और असुका को हराकर रॉ वीमेंस चैम्पियनशिप की सरताज बन गईं.
मुकाबले की शुरुआत में असुका ज्यादा मजबूत नजर आ रही थीं. उनके शानदार खेल के कारण एक बार तो रिप्ली को रिंग से बाहर भी जाना पड़ा. लेकिन रिप्ली ने दमदार वापसी की. उन्होंने कई बार असुका को अपने दांव में फंसाया. लेकिन डिफेंडिंग चैम्पियन असुका रिंग में इतनी तेज थीं कि उनके हर दांव को नाकाम कर दिया. आखिरी तक दोनों के बीच जोरदार संघर्ष देखने को मिला.
रिप्ली ने कुछ ही हफ्ते पहले Raw में डेब्यू किया और इसके बाद असुका को चैंलेज किया था. पिछले साल भी वो इस मेगा इवेंट का हिस्सा थी लेकिन इस बार मेन रोस्टर में आने के बाद वो पहली बार चैंपियनशिप मैच में उतरी हुई थी. पहले ही मैच में उन्होंने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ये चैंपियनशिप अपने नाम कर ली है.
अराधना मौर्या