शरत श्रीधरन बने जूनियर चयन समिति के अध्यक्ष

Update: 2021-09-17 12:37 GMT

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुक्रवार को अखिल भारतीय जूनियर चयन समिति नियुक्त करने की घोषणा की है, जिसका अध्यक्ष दक्षिण क्षेत्र के शरत श्रीधरन को बनाया गया है। जानकारी के मुताबिक, जूनियर चयन समिति के अन्य सदस्यों में पंजाब के पूर्व ऑलराउंडर किशन मोहन , बंगाल के पूर्व तेज गेंदबाज राणादेब बोस , गुजरात के पूर्व बल्लेबाज पथिक पटेल और मध्य प्रदेश के पूर्व गेंदबाज हरविंदर सिंह सोढ़ी शामिल हैं।

शरत ने घरेलू क्रिकेट में 15 सालों का इतिहास रहा है, जिसमें उन्होंने 139 मैचों में 51.17 के प्रभावशाली औसत और 27 शतकों तथा 42 अर्धशतकों की मदद से 8700 रन बनाए हैं। शरत ने 100 से ज्यादा लिस्ट ए मैच खेले हैं और 3000 से ज्यादा रन बनाए हैं। बता दे की, तमिलनाडु की तरफ से 100 रणजी मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर शरत इस समिति के प्रमुख होंगे।

Tags:    

Similar News