दौड़ में भोनवाल कॉलेज के छात्र प्रथम, दो दिवसीय सपोर्ट मीट का भव्य समापन

Update: 2021-10-06 15:45 GMT

गौतम बुद्ध ग्रुप आफ इस्टीयूट में आयोजित दो दिवसीय स्पोर्ट्स मीट के दूसरे व अंतिम दिन एस एन मिश्रा स्कूल भौनवाल कानवेन्ट द सिटी स्कूल विमला इन्टर कालेज नेशनल एनक्राइट पीएसी एकेडमी तथा अन्य स्कूलों के छात्रों ने बढ चढ़ कर हिस्सा लिया।

100 मीटर दौड़ में भौनवाल कालेज के छात्र प्रथम स्थान पर, विमला इन्टर कालेज के छत्र द्वितीय पर तथा सिटी स्कूल के छात्र तृतीय स्थान पर रहे। खो खो में सिटी कालेज का प्रथम स्थान रहा जबकि गौतम बुद्ध इन्टर कालेज का द्वितीय स्थान रहा। समापन कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्रबन्धक सोमिल कुशवाहा द्वारा किया गया कार्यक्रम के कुशल संचालन के लिए श्रवण त्रिवेदी तथा दीपाली का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में गौतम बुद्ध इन्टर कालेज की प्रधानाचार्या भावना वर्मा, गौतम बुद्ध कालेज आफ फारमेसी की डायरेक्टर शिवानी सिंह, प्राचार्य राजू गौतम तथा गौतम बुद्ध डिग्री कालेज की प्राचार्या डा रश्मि शर्मा उपस्थित रही। सिटी कालेज की प्रधानाचार्या प्रियंका सिंह ने विजयी टीमों को पुस्कृत किया।

Tags:    

Similar News