हापुड़ में प्रदर्शन से पहले ही 'सपा' कार्यकर्ता गिरफ्तार..

Update: 2020-12-07 14:00 GMT

...

तीनों कृषि कानूनों को रद करने की मांग को लेकर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश समेत दर्जनभर राज्यों के किसानों के धरना-प्रदर्शन को आज 12 दिन हो गए हैं। लेकिन इसके बावजूद भी इसका कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया है। वहीं इसी बीच आज सुबह जब हापुड़ में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता किसानों को समर्थन देने के लिए जुलूस निकालने की तैयारी करने लगे तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। सपा कार्यकर्ताओं को फ्रीगंज रोड, कचहरी के बाहर से गिरफ्तार किया गया। इस दौरान इन कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया।

जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस के अतिरिक्त रिजर्व बाटलियन, आरएएफ और अर्धसैनिक बलों के जवानों की 50 से अधिक अतिरिक्त कंपनियों को तैनात किया गया है। किसान दिल्ली की सीमा में प्रवेश न कर सकें इसलिए हरियाणा और यूपी से दिल्ली में प्रवेश के सभी रास्तों पर तीन लेयर के बैरियर लगाए गए हैं। हरियाणा और यूपी पुलिस भी अलर्ट पर है। वहीं दूसरी ओर चिल्ला रेगुलेटर बार्डर पर धरने पर बैठे भारतीय किसान यूनियन से जुड़े सदस्यों ने नोएडा-दिल्ली के बीच होने वाली आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति को बाधित करने की चेतावनी दी है। धरने पर बैठें किसानों का कहना है केंद्र सरकार जबदक उनकी मांगों की अनदेखी करेगी वो धरना खत्म नहीं करेंगे। उन्होंने 8 दिसंबर को भारत बंद को लेकर कहा है की अब उनके पास यही एक मात्र रास्ता है कि वह दिल्ली-नोएडा के प्रमुख बार्डर से होने वाली आवश्यक सेवा दूध, सब्जी, फल आदि की आपूर्ति को बाधित करके सरकार का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करें।

अराधना मौर्या

Tags:    

Similar News