बिहार विधानसभा चुनाव, मध्य प्रदेश उपचुनाव पर हैदराबाद नगर निगम निकाय चुनाव में गंभीर हार के सिलसिले के बाद कांग्रेस पार्टी अब असम की सत्ता के सेमीफाइनल कहे जाने वाले बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल में भी जारी रहा।
कांग्रेस ने असम की सत्ता का सेमीफाइनल भी अपने हाथों से छोड़ दिया है। हालांकि अभी बीजेपी को खुश होने के संकेत नहीं मिले हैं। परंतु मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय पार्टियों के समर्थन से बीजेपी यहां पर भी अपना कब्जा जमा सकती है।
आपको बता दें कि 40 सदस्य बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल पोल के नतीजे में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है।
सत्तारूढ़ पीपुल्स सबसे ज्यादा 17 सीटों से उभर कर सामने आई है। वहीं यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल ने 12 सीटों का बहुमत हासिल किया। वहीं भारतीय जनता पार्टी को नौ और कांग्रेस व अन्य दलों को एक-एक सीट हासिल हुई। चुनाव अधिकारियों द्वारा रविवार को यह जानकारी मीडिया को दी गई थी।
आपको बता दें कि भाजपा और यूपीसीएल ने चुनाव से पहले किसी भी तरह की गठबंधन की घोषणा नहीं की थी। लेकिन दोनों ने स्पष्ट बहुमत ना पाने के बाद गठबंधन करने के संकेत दिए हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और मंगलदोई के दिलीप के साथ देर रात तक गठबंधन के विषयों पर चर्चा में लगे हुए थे। अधिकारियों का कहना है कि बीटीसी के चुनाव और परिषद की घोषणा के बाद गठबंधन की घोषणा की जा सकती है।
आपको बता दें कि असम सत्ता के सेमीफाइनल में कांग्रेस का बेहद खराब प्रदर्शन जिससे बीजेपी की जीत हो सकती है। हालांकि बहुमत स्पष्ट नहीं हुआ परंतु ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी अन्य पार्टियों के साथ मिलकर अपनी सत्ता धारण कर सकती है।
नेहा शाह