योगी सरकार पर अरविंद केजरीवाल का निशाना- केजरीवाल ने कहा हम आपकी तरह फर्जी कोरोना टेस्ट नहीं करवाते
आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद सियासी गर्मियां तेज हो गई हैं। जिसके साथ ही सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारी के लिए जुट गए हैं।इसी के बीच आज योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में दिल्ली के मुकाबले महामारी से लड़ने की अच्छे प्रबंध की बात कही। जिसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने योगी आदित्यनाथ पर ट्वीट करके आरोप लगाया।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि योगी आदित्यनाथ को सोते बैठते उठते जागते सिर्फ आम आदमी पार्टी की सरकार ही दिखाई देती है। योगी जी, हमारी कोरोना पर शानदार काम की चर्चा यूपी की गली के गली और मोहल्ला तक हो रही है। उन्होंने योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा कि आपकी तरह हम फर्जी कोरोना टेस्ट नहीं करवाते हैं। बाकी मनीष जी 22 दिसंबर को आप के मंत्री के आमंत्रण पर लखनऊ डिबेट के लिए आ रहे हैं।
बता दें कि बुधवार को योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सबसे अधिक आबादी वाला राज्य होने के बाद भी उत्तर प्रदेश में वायरस को लेकर सबसे ज्यादा अच्छे प्रबंध किए गए हैं। तथा अब यूपी में पहले के मुकाबले कोरोनावायरस संदिग्ध कम पाए जा रहे हैं। जो कि बेहद खुशी की बात है।
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। जिसके बाद से सियासी गर्मियां तेज हो गई है सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश में राजनीतिक पार्टियों पर जनता की पीठ में छुरा घोपने का आरोप लगाया। और साथ ही कहा कि यदि उत्तर प्रदेश में आज राजनीतिक पार्टियों ने अच्छा प्रदर्शन किया होता तो वहां के लोगों को छोटी छोटी चीजों के लिए दिल्ली नहीं आना पड़ता।
नेहा शाह