यह वाराणसी संसदीय क्षेत्र में स्थित कैन्ट लहरतारा मार्ग से निकला हुआ फुलवरिया रेलवे गेट नम्बर चार का सड़क है जो फोरलेन सड़क के निर्माण के चलते फिलहाल तालाब में तब्दील दिख रहा है।
यह सड़क कैन्ट लहरतारा मुख्य मार्ग से निकली सड़क फुलवरिया रेलवे क्रासिंग को पार करते हुए कैंटोमेंट एरिया में जाकर मिलती है।
इस रोड से रोज हजारों की संख्या में लोगों आ आवागमन भी होता है। सड़क की इस बदहाली के चलते जहाँ राहगीर आएदिन चोटिल हो रहे है वही अधिकांश पैदल चल रहे लोगों के ऊपर गंदा पानी जाने से गाली गलौज का भी सामना करना पड़ रहा है।
क्षेत्रीय लोगों ने मीडिया के माध्यम से इस रोड पर जिलाधिकारी महोदय का ध्यान आकृष्ट कराते हुए रोड का सही वैकल्पिक ब्यवस्था कराने की मांग किया है।