प्रधानमंत्री समीक्षा बैठक के दौरान ममता बनर्जी के रवैए पर भड़के राज्यपाल जगदीप धनखड़ कहा- टकराव का यह रुख लोकतंत्र या राज्य के हित में नहीं.....

Update: 2021-05-28 12:53 GMT

चक्रवात यास से हुई हानि का दौरा करने के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उड़ीसा और पश्चिम बंगाल दौरे पर है, उड़ीसा में हुए नुकसान का जायजा लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल पहुंचे।

यास चक्रवात ने पश्चिम बंगाल के कई इलाकों को गंभीर रूप से प्रभावित किया है। जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रभावित इलाकों का एरियल सर्वे करने पहुंचे तथा एक रिव्यू बैठक में भी हिस्सा लिया।

बता दें कि इस बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का करीब 30 मिनट तक इंतजार करना पड़ा। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव एक ही परिसर में होने के बावजूद चक्रवात समीक्षा के लिए बैठक में 30 मिनट देरी से पहुंचे।

अधिकारियों द्वारा बताया गया कि बैठक में शामिल होते ही ममता बनर्जी ने चक्रवात से प्रभावित संबंधित कागजात को सौंपा और कहा कि उन्हें अन्य बैठकों में जाना है, जिसके बाद वह चली गई। आपको बता दें कि ममता बनर्जी के इस रवैया पर राज्यपाल  ने नाराजगी व्यक्त की है।

बैठक के बाद जगदीप धनखड़ ने ट्वीट किया और कहा कि टकराव का यह रुख लोकतंत्र या राज्य के हित में नहीं है। सीएम और अधिकारियों द्वारा गैर भागीदारी संवैधानिकता या कानून के शासन के अनुरूप नहीं है।

जिसके बाद ही विवाद बढ़ने पर ममता बनर्जी ने अपनी ओर से सफाई देते हुए कहा कि मैं नहीं जानती थी कि प्रधानमंत्री ने मीटिंग बुलाई है। मेरी दीघा में एक और मीटिंग थी। मैं कलाइकुंडा गई थी और नरेंद्र मोदी को रिपोर्ट सौंप कर 20000 करोड रुपए की मदद की मांग की है।

उन्होंने कहा कि 10000 करोड रुपए की मांग दीघा और 10,000 करोड़ रुपए की मांग सुंदरबन के विकास के लिए की गई हैं। उन्होंने आगे कहा कि मैंने उनसे कहा कि राज्य के अधिकारी मुझसे मिलना चाहते हैं।

इसके बाद मैंने उनसे परमिशन ली और निकल गई।

नेहा शाह

Tags:    

Similar News