केजरीवाल पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तिरंगे के अपमान का लगा आरोप, केंद्रीय मंत्री ने कहा- सफेद रंग की जगह हरा हिस्सा बढ़ाया.....

Update: 2021-05-29 07:01 GMT

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगे तिरंगे को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने इसको लेकर दिल्ली के सीएम और उपराज्यपाल अनिल बैजल को चिट्ठी लिखी है.

चिट्ठी में कहा गया है कि केजरीवाल के बैकग्राउंड में जो तिरंगा लगा है वह ध्वज संहिता के हिसाब से ठीक नहीं है. केंद्रीय मंत्री का आरोप है कि अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में गलत ढंग से तिरंगा लगाया जाता है.

केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल का कहना है कि मैं कुछ दिन से अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस देख रहा था, उनके पीछे लगे 2 ध्वज में सफेद रंग पर हरी पट्टियां बढ़ाई गई हैं. मैंने इसके लिए अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है, मैंने उपराज्यपाल को भी पत्र की कॉपी पहुंचाई है.

अपनी चिट्ठी में केंद्रीय मंत्री ने लिखा है कि अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो पीछे दो राष्ट्रीय ध्वज लगे होते हैं, उनमें सफेद हिस्से को छोड़कर हरा हिस्सा बढ़ा दिया गया है. इसमें गृह मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों का उल्लंघन किया गया है.

उन्होंने आगे लिखा कि केजरीवाल जब भी टीवी पर संबोधन के लिए आते हैं तो उनका ध्यान बेबस ही तिरंगे पर चला जाता है. क्योंकि वह उन्हें देश की गरिमा एवं संवैधानिक स्वरूप से भिन्न प्रतीत होता है.बीच में सफेद हिस्से को कम करके हरे हिस्से को जोड़ दिया गया लगता है जो भारत सरकार गृह मंत्रालय के द्वारा निर्दिष्ट भारतीय झंडा संहित में उल्लिखित भाग 1 के 1.3 में दिए गए मानकों का प्रयोग नहीं दिखाई देता है.

अराधना मौर्या

[11:31, 29/05/2021] Aradhna: पिछले 24 घंटे में भा

Tags:    

Similar News