बिहार सरकार ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए एक बार फिर से लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला लिया है. लॉकडाउन को बिहार में चौथी बार बढ़ाया गया है. इसकी जानकारी खुद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट करके दी है.
बिहार में अब लॉकडाउन का अगला चरण 8 जून तक होगा. इसको लेकर सरकार द्वारा नई गाइडलाइन भी जारी की जाएगी. हालांकि राज्य सरकार ने कई तरह की छूट देने का निर्णय लिया है. जानकारी के अनुसार लॉकडाउन को अगले एक हफ्ते के लिए बढ़ाया गया है.
सीएम नीतीश ने इसका ऐलान करते हुए ट्वीट किया है कि 'कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को एक सप्ताह अर्थात 8 जून, 2021 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. परन्तु व्यापार के लिए अतिरिक्त छूट दी जा रही है.
सभी लोग मास्क पहनें और सामाजिक दूरी बनाए रखें.' गौरतलब है कि अभी बिहार में लॉकाडाउन का तीसरा चरण चल रहा है जो 1 जून तक लागू रहेगा. कोरोना केसेस में कमी आने के बाद सरकार कुछ भी ऐसा कदम नहीं उठाना चाहती जिससे फिर से संक्रमण का खतरा पैदा हो.
लॉकडाउन के बाद से बिहार में कोरोना पॉजिटिव दर में भारी गिरवाट आई है. राज्य में लॉकडाउन के पहले चरण में 11 दिन, दूसरे चरण में 10 दिन और तीसरे चरण में 7 दिन का लाकडाउन लगया था.
अराधना मौर्या