मिजोरम के आइजोल में भूस्खलन से एक इमारत के गिरने से हुआ दर्दनाक हादसा

Update: 2021-06-12 11:05 GMT

मिजोरम के आइजोल में भूस्खलन से एक इमारत के गिरने से चार बच्चों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए हैं। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना शहर के उत्तर-पूर्व हिस्सू में बॉन्गकॉन पुलिस थाने के तहत आने वाले थुआम्पुई इलाके में शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे घटी। पुलिस ने बताया कि बारिश के कारण हुए भूस्खलन में असम-शैली की वास्तुकला वाली एक इमारत गिर गयी जिसमें एक परिवार के सात सदस्य रहते थे। घटना के वक्त परिवार के सात में से छह सदस्य घर में ही मौजूद थे।

आइजोल जिले के उपायुक्त डॉ लल्हरियात्जुआली राल्ते ने कहा कि कल रात ही तीन शवों को निकाल लिया गया था. वहीं एक 16 वर्षीय किशोर का सुबह शव मलबे से निकाला जा सका. उन्होंने कहा कि मृतक परिवार को मदद मुहैया कराई जाएगी. पुलिस के साथ वहां मौजूद लोगों ने बचाव अभियान में मदद की. पहाड़ी राज्य मिजोरम के शहरी इलाकों में बारिश से होने वाले लैंड स्लाइड के हादसे नए नहीं हैं. यहां शहरी इलाकों में घर एक-दूसरे के नजदीक होते हैं. पड़ोसी इस हादसे से खुद को बचाने में सफल रहे.


अराधना मौर्या

Tags:    

Similar News