मुठभेड़ में मारा गया लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर नदीम अबरार, साथ ही दो आतंकी ढेर
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर स्थित पारिमपोरा में सुरक्षाबलों के साथ हुए मुठभेड़ में जवानों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. एनकाउंटर में मारा गया एक आतंकवादी अबरार भी शामिल है. अबरार आतंवादी संगठन लश्कर-ए-तयैबा का टॉप कमांडर था. कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि अबरार काफी खतरनाक आतंकी था, इसने कई सुरक्षाबलों और नागरिकों की हत्या की है. सोमवार को सुरक्षा बलों को इनपुट मिला था कि आतंकवादी हाईवे पर हमला करने वाले हैं जिसके बाद इनपुट की गंभीरता को समझते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने नाकेबंदी की.
परिमपुरा क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच रातभर चली मुठभेड़ में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक अधिकारी समेत दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गये हैं, जानकारी के मुताबिक, इनमें से एक सीआरपीएफ के उपाधीक्षक और एक कॉन्स्टेबल भी शामिल हैं. बता दें कि नदीम अबरार को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था. आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि लश्कर कमांडर, नदीम अबरार, मल्हूरा साइट पर सुरक्षा बलों और नागरिकों की कई हत्याओं में शामिल था, और मुठभेड़ में मारा गया पाकिस्तानी आतंकवादी अबरार का सहयोगी था. जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, आतंकियों के एक हाईवे पर हमला करने की सूचना मिली थी. मुठभेड़ के दौरान घायल हुए सीआरपीएफ के तीन जवानों में एक सहायक कमांडेंट, सब-इंस्पेक्टर और एक कांस्टेबल शामिल है. गंभीर रूप से घायल होने के कारण सहायक कमांडेंट को सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अराधना मौर्या