बीजेपी से तनातनी के बीच सीएम ममता बनर्जी ने की घोषणा, पश्चिम बंगाल में मनाया जाएगा खेला होबे दिवस

Update: 2021-07-06 13:37 GMT

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के अंदर खेला होबे दिवस मनाने की घोषणा की है। दरअसल, मंगलवार को ममता बनर्जी ने विधानसभा में कहा है कि राज्य की जनता ने विधानसभा चुनाव में 'खेला होबे को काफी सराहा है, इसलिए अब बंगाल में हम लोग खेला होबे दिवस मनाना शुरू करेंगे। आपको बता दें कि ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री बनीं हैं। हाल ही में हुए बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान ममता बनर्जी ने खेला होबे का नारा दिया था, जो देश भर में काफी चर्चा में रहा था।  

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी अपनी हर चुनावी रैलियों में मतदाताओं से सवाल करती थीं कि क्या वो खेला होबे के लिए तैयार हैं? उन्होंने कहा था, 'खेला होबे। अमी गोलकीपर। देखी के जेतें' यानी खेल चल रहा है। मैं गोलकीपर हूं। देखते हैं कि कौन जीतता है। ममता बनर्जी ने विधानसभा में इस बारे में ऐलान करते हुए कहा कि सरकार प्रदेश में खेला होबे दिवस मनाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अलग-अलग फुटबॉल क्लब्स को 50 हजार फुटबॉल भी दिए जाएंगे। हालात ऐसे रहे टीएमसी का चुनावी नारा सिर्फ 'खेला होबे' तक सीमित नहीं रहा था। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 'खेला होबे, देखा होबे, जेता होबे' का नारा भी दिया था। 'खेला होबे' नारे को सिर्फ टीएमसी ने नहीं, बल्कि बीजेपी नेताओं ने भी हाथों हाथ लिया था। हालात ऐसे थे कि पांव में लगी चोट के साथ चुनाव प्रचार करने उतरी ममता तो 'एक पैर से खेला होबे' की बात कहती दिखती थी। अब, ममता बनर्जी ने 'खेला होबे दिवस' का ऐलान कर दिया है।


अराधना मौर्या

Tags:    

Similar News