उत्तर प्रदेश में खत्म हो सकता है वीकेंड लॉकडाउन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश का इंतजार

Update: 2021-08-11 11:38 GMT

वैश्विक महामारी की दूसरी लहर के दौरान से ही उत्तर प्रदेश राज्य में शनिवार और रविवार कर्फ्यू लगा रहता है। इस दौरान लगभग सभी प्रकार की सेवाओं को प्रतिबंधित कर दिया जाता है। परंतु अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश अनुसार शनिवार और रविवार को कर्फ्यू समाप्त किया जा सकता है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश यूपी में कोरोना के मामलें में कमी आई है जिसको देखते हुए सीएम योगी आदित्यानाथ के निर्देशों के बाद गृह मंत्रालय द्वारा आदेश जारी किए जाने की उम्मीद है। वहीं त्योहारी सीजन शुरू होने वाला है जिसमें दुकानदारों को सबसे ज्यादा फायादा होता है, इसे भी देखते हुए योगी सरकार यह फैसला ले सकती है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में होटल और शॉपिंग मॉल को हफ्ते कि रोजाना दिनों में सुबह 7:00 बजे से रात को 9:00 बजे तक 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई थी। वहीं कई दुकानों और बाजार परिसरों को भी केवल हफ्ते में 5 दिन खोलने की अनुमित दी गई है।

नेहा शाह

Tags:    

Similar News