योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी वासीयों को वीकेंड लाकडाउन से मिली राहत

Update: 2021-08-11 12:56 GMT

कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण पाने के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अब वीकेंड लॉकडाउन में छूट दी है। उत्तर प्रदेश में अब शनिवार को भी लोगों की आवाजाही की अनुमति है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बुधवार को बताया कि 14 अगस्त से सोमवार से शनिवार तक सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक लोगों की आवाजाही की अनुमति है। इस दौरान लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनना, सामाजिक दूरी का पालन करना और सैनिटाइजर का उपयोग करना होगा। उन्होंने बताया कि रविवार को कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा।

गौरतलब है कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जान के साथ जहान को बचाने की चिंता जताई। संक्रमण काल में भी उद्योग समेत तमाम आर्थिक और विकास संबंधी गतिविधियों को जारी रखा। फिर कोरोना जैसे-जैसे कमजोर होता गया, कोरोना कर्फ्यू की बंदिशें ढीली की जाती रहीं। अब प्रदेशवासियों को दो दिन की साप्ताहिक बंदी से भी राहत देते हुए सरकार ने इसे घटा कर सिर्फ एक दिन का कर दिया है। 

Tags:    

Similar News