एसपी बबिता साहू को गणतंत्र दिवस पर मिला राष्ट्रपति पदक

Update: 2022-01-28 16:29 GMT

जौनपुर। सामाजिक एवं रचनात्मक संस्था सद्भावना क्लब की सत्र 2022 के चुनाव हेतु बैठक पूर्व अध्यक्ष/चुनाव अधिकारी मधुसूदन बैंकर की देख-रेख में नगर के सुतहट्टी चौराहे पर हुई। चुनाव की अन्य प्रक्रिया सम्पन्न कराने के पश्चात् चुनाव अधिकारी मधुसूदन बैंकर ने आशीष गुप्ता को 2022 का निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया। संस्था के सभी सदस्यों ने हर्ष ध्वनि के साथ नवचयनित अध्यक्ष आशीष गुप्ता का माल्यार्पण करते हुये स्वागत किया। इसके बाद श्री गुप्ता ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुये सभी से सहयोग की अपेक्षा किया एवं संस्था के लिये पूरी निष्ठा से कार्य करने का भरोसा दिलाया। तत्पश्चात् नवचयनित अध्यक्ष ने संस्था के सचिव के रूप में विकास अग्रहरि व कोषाध्यक्ष के रूप में हफीज शाह का नाम प्रस्तावित किया जिसका सभी सदस्यों ने हर्ष ध्वनि के साथ समर्थन किया।



इसके बाद निवर्तमान अध्यक्ष श्रवण साहू सहित पूर्व अध्यक्षगण डा. अलमदार नजर, लालजी यादव, डा. एमपी बरनवाल ने नयी टीम को बधाई दिया। इस अवसर पर आशुतोष शर्मा, विवेकानन्द मौर्य, कैलाश चन्द्र मौर्य, बृजभूषण यादव, नागेन्द्र मौर्य, मयाशंकर यादव प्रधान, जाकिर वास्ती, दशरथ मौर्या आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सभी के प्रति आभार निवर्तमान सचिव सुधीर मौर्या ने व्यक्त किया। बैठक के उपरांत संस्थापक सदस्य राकेश श्रीवास्तव की पत्नी श्रीमती किरन श्रीवास्तव, आशीष गुप्ता की माता जी श्रीमती मीना देवी व अजय सेठ की माता जी के निधन पर दुख व्यक्त करते हुये दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना किया गया।

Similar News