माल के अटारी गांव मे पांच माह पूर्व दरोगा के पिता अनाज व्यवसायी की हत्या का माल पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर सकी है , वहीं माल पुलिस को चुनौती देते हुये बेखौफ हत्यारों ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। मृतक की पत्नी की तहरीर के अनुसार दो लोगों के विरूद्ध नामजद अभियोग दर्ज कर लिया गया है।
माल थाना क्षेत्र के ग्राम अटारी निवासी दरोगा द्रिवेश त्रिवेदी के पिता तेजनरायन त्रिवेदी (60) की अज्ञात बदमाशों ने विगत वर्ष 24 अगस्त की रात्रि को हत्या कर दी थी। इस घटना मे तत्कालीन थानाध्यक्ष माल रामसिंह ने हत्या जैसी घटना को आकाशीय बिजली गिरने से मौत होने की बात कही थी। जिसके बाद उन्हें निलम्बित कर दिया गया था। पांच माह से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी यहां पर कार्यरत थानाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार ने इस घटना का खुलासा नहीं कर सके। जिससे परिवारीजनों के साथ क्षेत्र मे माल पुलिस के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है।
वहीं माल पुलिस को चुनौती देते हुये माल थाना क्षेत्र के ग्राम दनौर निवासी राकेश कुमार उर्फ टिकेश (34) की चुनावी रंजिश के चलते गांव के ही पूर्व प्रधान सुरेन्द्र सिंह चैहान व छोटू उर्फ छोटक्के मौर्या ने गोली मारकर हत्या कर दी। माल थाने पर दर्ज करायी गयी एफआईआर मे मृतक राकेश की पत्नी सुमन ने आरोप लगाया है कि उसके पति शुक्रवार खेत मे पानी लगाने गये थे। जो शनिवार सुबह 9 बजे तक वापस नहीं लौटे। जिसके बाद उसने अपने पुत्र अंश (7) को गांव के ही चन्द्रशेखर, मिथुन व रामनाथ को देखने के लिये भेजा। जिन्होंने देखा कि ग्राम अमलौली निवासी प्रहलाद सिंह की बाम मे राकेश कुमार मृत पड़े हैं। यह देख अंश ने मां को सूचना दी। मौके पर पहुंची मृतक की पत्नी सुमन ने देखा की पति राकेश के सिर व पीठ पर गोली लगी थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हृदेश कुमार व माल पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। मृतक के परिवार मे उसकी पत्नी सुमन, पुत्र अंश (7) एक पुत्री आर्वी (4) है। जिनका रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेन्द्र सिंह के अनुसार मृतक राकेश कुमार उर्फ टिकेश के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। मृतक की पत्नी सुमन की तहरीर पर दो लोगों के विरूद्ध अभियोग दर्ज कर हत्यारों की स्थानीय पुलिस ने खोज शुरू कर दी है।