बाबागंज में एनएच 927 से ब्लॉक मुख्यालय व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को जाने वाली नवनिर्मित सीसी रोड से परेशानियां बढ़ गयी हैं। चार पहिया वाहन एक साथ आ जा नही सकते। रोड के दोनों ओर गहरी खाईयां बन गयी हैं। कार्यदायी संस्था ने न तो इसमें मिट्टी पटाई न ही खड़ंजे लगवाए हैं। जिससे इस गहरी खाई में पानी भर गया है। ऊची सीसी रोड के कारण लगभग डेढ़ फुट के दोनों ओर गड्ढे बन गए हैं। सीसी रोड चौड़ी नही की गई। इस वजह से आमने सामने आने वाले चार पहिया वाहनों के पहिये खाई में उतर जाते हैं। इस सीसी रोड से बाबागंज कब्रिस्तान होकर लगभग पश्चिम के रग्घूपुरवा, शंकरपुर, पण्डितपुरवा, बरगदहा चिलिबिला, गुप्तारपुरवा, गढरहवा व सुकाईगांव सहित पचीसों गांव के लोग इसी मार्ग से आते जाते हैं। बाबागंज की इस रोड के दोनों ओर के दुकानदार देवी प्रसाद सोनी, विवेक गुप्ता, मो0 रिजवानी, राजकुमार पटवा, अब्दुल हक़, अमित गुप्ता, अय्यूब टेलर, मो0 नसीम व पप्पू गुप्ता आदि ने बताया कि 3 मीटर चौड़ी सीसी रोड बनाई गई है।
मिली जानकारी के अनुसार दुकानदार कहते हैं कि आधा मीटर दोनो ओर नाली बनानी थी जो अभी तक नही बनी। जिससे दो वाहन पास न होने से जाम लग जाता हस। इन लोगों ने संबंधित ठेकेदार व विभाग से मांग की है कि या तो दोनों ओर की खाई में मिट्टी पाटी जाए या अविलंब नाली का निर्माण का निर्माण कराया जाए।